RRB Alp Exam Date

कुछ दिन पहले तक आरआरबी ALP के एग्जाम डेट को लेकर यह खबर चल रही थी । की 15 जून तक ALP सीबीटी 1 एग्जाम से संबंधित कोई नोटिफिकेशन आ सकता है। लेकिन परीक्षा का notification तो नहीं आया। बल्कि candidates के लिए उससे भी खुशीप्रद notification आ गया vacancy बढ़ने का। ALP Vacancy 5696 से बढ़ाकर 18799 कर दी गयी। सभी RRBs में Vacancy की संख्या बढ़ने के कारण, अभ्यर्थियों को RRB परिवर्तन करने का अवसर भी दिया जाएगा। ऐसे में परीक्षा तिथि को लेकर असमंजस बना हुआ है।
So इस लेख में हम जानेंगे RRB Alp Exam Date 2024.

Alp All Details Exam Pattern/Syllabus/Salary etc.

RRB Alp Exam Date 2024 कब घोषित होगा:

RRB Alp 2024 की vacancy की संख्या बढ़ गयी है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए Railway अभ्यर्थियों को मनपसंद RRB zone Choose/Change करने का एक और अवसर देगा। इसके लिए पोर्टल खुलेगा। लेकिन आधिकारिक Notification में इसके लिए कोई तय तिथि नहीं बताया गया है। जहां तक संभावना है RRB अपडेट के लिए पोर्टल जुलाई के प्रथम सप्ताह में खुलेगा। उसके बाद सभी RRB में अभ्यर्थियों की संख्या मे परिवर्तन के कारण परीक्षा हेतु पुनः प्लानिंग किया जाएगा। उसके बाद ही Railway, RRB Alp Exam Date 2024 को घोषित करने के स्थिति में होगा। और इन सब प्रक्रियाओं में समय लगेगा।

कब होगा ALP Cbt1 Exam:

रेलवे द्वारा आरआरबी ALP CBT1 एग्जाम हेतु अभी तक कोई संभावित तिथि घोषित नहीं किया गया है। और ना ही परीक्षा से संबंधित कोई शेड्यूल जारी किया गया है। हम केवल संभावना लगा सकते हैं RRB ALP CBT1 एग्जाम 2024 कब होगा। देखिए अभी वैकेंसी इंक्रीज हुआ है। और जुलाई के प्रथम सप्ताह में आरआरबी अपडेट करने के लिए पोर्टल खुल जाएगा। जब सभी कैंडिडेट अपना आरआरबी अपडेट कर देंगे जिसके लिए एक समय सीमा निर्धारित होगा। उसके पश्चात विभिन्न आरआरबी में अभ्यर्थियों की संख्या परिवर्तन के कारण प्लानिंग के पश्चात एग्जाम सेंटर एलोकेट किए जाएंगे। उसके बाद अभ्यर्थियों का Admit Card तैयार किया जाएगा। उसके बाद ही Exam कराया जा सकता है। इतने प्रक्रिया करने में Railway को समय लगेगा। इस नजरिये से देखा जाए तो RRB Alp Cbt1 Exam 2024 अगस्त माह में ही सम्भावित है। So Railway द्वारा 15 जुलाई से 15 अगस्त की मध्य ही Cbt1 Exam से संबंधित Notification पब्लिश होने का संभावना है। और आपका Cbt1 Exam 15 अगस्त से 15 September के मध्य होने की संभावना है।





RRB Alp Exam 2024 के लिए परिक्षा केंद्र कहा होगा:

काफी अभ्यर्थियों के मन में यह सवाल भी घूम रहा है कि ALP Exam का परीक्षा केंद्र कहा होगा। वह उनके शहर के आसपास होगा या दूर होगा। तो हम आपको स्पष्ठ कर दें कि ALP का Cbt1 एग्जाम आपके होमटाउन के आसपास ही 1000 किलोमीटर के अंतर्गत होगा। जैसे यदि आप यूपी के रहने वाले हैं तो आपका एग्जाम पटना लखनऊ और दिल्ली इसी के आसपास हो सकता है। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि Cbt1 एग्जाम होने के बाद बाकी सभी प्रक्रिया आप जिस आरआरबी जोन में अप्लाई करेंगे उसी zone में होंगे। जैसे यदि कोई अभ्यर्थी उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और वह अपना फार्म आरआरबी मुंबई से अप्लाई किया है तो उसका Cbt1 एग्जाम तो उसके आसपास ही लखनऊ, मेरठ ,गाजियाबाद ,दिल्ली हो सकता है। लेकिन बाकी के जो प्रक्रिया है जैसे Cbt2 ,साइको टेस्ट मेडिकल टेस्ट ,डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन यह सभी प्रक्रिया आरआरबी मुंबई जोन में जो सिटी आते होंगे वही होगा। तो हमें लगता है आपको समझ में आ गया होगा कि आपका आरआरबी ALP एग्जाम के लिए परीक्षा केंद्र कहां होगा।

So आशा करते हैं कि आपका एग्जाम शीघ्र से अतिशीघ्र हो। और पूरी भर्ती प्रक्रिया शीघ्र ही कंप्लीट हो। ताकि आपको नौकरी जल्द से मिल सके। और आप अपने आगे का लाइफ प्लान कर सके। इस लेख में हमने आपको RB Alp Cbt1 Exam 2024 का संभावित डेट बताया। जब रेलवे द्वारा परीक्षा का तय तिथि घोषित किया जाएगा तो हम आपको आर्टिकल के द्वारा सूचित करेंगे। इसके अलावा आप हमारा यूट्यूब चैनल Deepak Edtech सब्सक्राइब कर सकते हैं। यहां पर हम वीडियो के माध्यम से ALP और Railway के अन्य एग्जाम से संबंधित अपडेट देते रहते हैं ।
धन्यवाद।


0 Comments

Leave a Reply

Avatar placeholder

Your email address will not be published. Required fields are marked *