12th के बाद नर्सिंग कैसे करें। Best Nursing Courses After 12th .
अगर आप class 12th के बाद नर्सिंग के फील्ड अपना करिअर बनाना चाहते हैं। और आप जानना चाहते हैं कि नर्सिंग के लिए कौन सा course better होगा।
तो दोस्तों आप बिल्कुल सही post पर आए हैं।
तो आज मैं आपको बताने वाली हूं Best Nursing Courses After 12th.और नर्सिंग में अपना करियर बनाने के लिए कौन सा course बेहतर होगा।
मैं आपको 3 Valuable courses के बारे में बताऊंगी कि कौन सा कोर्स आपके लिए सही है। और मैं आपको यह भी बताऊंगी कि कौन सा कोर्स सबसे अच्छा होगा की जिसमें job opportunity आपको ज्यादा मिलेगी। और किसमें आपको Salary ज्यादा मिलेगी। जिससे आप डिसाइड कर सकें कि आपको कौन सा कोर्स करना चाहिए।
तो यह blog बहुत informative होने वाला है। और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपके सारे doubt दूर हो जाएंगे।
आप class 12th के बाद नर्सिंग के field में जाना चाहते हैं। तो नर्सिंग के field में career बनाने के लिए आपके पास 3 courses है। आप तीनों courses में से कोई एक कोर्स कर सकते हैं।
सबसे पहले मैं आपको तीनों कोर्स के नाम बताऊंगी।
- ANM- Auxiliary Nursing and Midwife.
- GNM- General Nursing and Midwife.
- B.Sc. Nursing.
ANM (Auxiliary Nursing and Midwife) :
यह एक diploma courses है। जो की 3 year का होता है। और इस कोर्स को female करती है। हो सकता है इसी कोर्स को किसी इंस्टिट्यूट में male भी करते हैं। लेकिन अधिकांश female को ही इसमें admission मिलता है।
Subject : दोस्तों आप अगर ANM का कोर्स करना चाहते हैं। तो किसी भी subject से पढ़ाई कर सकते हैं।
Ex- Arts ,Commerce, and Science etc.
और आपको class 12th में मिनिमम 50% लाने होंगे। अगर आप reserve category से बिलॉन्ग करते हैं। तो आपको 40-45% लानी होंगे।
Fee : अगर आप Government College से करते हैं। तो आपकी बहुत काम fee में complete हो जाएगा। और अगर आप private college से ANM करते हैं। तो आपके मिनिमम 50k-1 lakh रुपए तक Fee लग सकते हैं।
GNM (general nursing and midwifery) : Best Nursing Courses After 12th
दोस्तों यह भी एक diploma course है। जिसे आप class 12th बाद भी कर सकते हैं। यह 3 साल का कोर्स होता है। और इसमें 6 month की internship भी दी जाती है। तो आप इस तरह से समझ सकते हैं, कि GNM का जो कोर्स होता है, वह 3 साल , 6 माह का होता है।
GNM की कोर्स में आपको ANM से ज्यादा जानकारी दी जाती है। अगर आप GNM कोर्स करना चाहते हैं। तो आप class 12th में PCB (physics, chemistry and biology) and English सब्जेक्ट भी जरूरी है। इस कोर्स को लड़के और लड़कियां दोनों लोग कर सकते हैं।
GNM fee- private college fee 1-2 lakh तक हो सकती है।
Both ANM and GNM is a fundamental and knowledgeable nursing course.
Salary: ANM – (10-15k) Indian Salary in Private Hospital.
GNM – (15-20k) initial Salary In Private Hospital.
Salary of GOVT. JOB After Both ANM and GNM is diifer statewide.
ANM- 20K-35K
GNM- 30K-50K
Now lets talk about last and best course of nursing.
3- BSc nursing : Best Nursing Courses After 12th
अगर आपको nursing field मैं अपना career बनाना है। तो आप BSc nursing का भी course कर सकते हैं। दोस्तों GNM और ANM जो course है, वह Diploma course है। लेकिन BSc nursing डिग्री कोर्स है। अगर आप BSc nursing complete कर लेते हैं। तो आपकी डिग्री complete हो जाएगी। BSc nursing का कोर्स 4 साल का होता है। BSc nursing में आपके पूरे nursing के बारे में detail बताया जाता है। और सारे इंस्ट्रूमेंट के बारे में सिखाया जाता है।
Ex- Operation Theatre, Basic medicine etc चीजों के बारे में सिखाया जाता है।
BSc nursing एक बहुत अच्छा कोर्स है। इसमें सबसे ज्यादा अपॉर्चुनिटी होता है। क्योंकि यह एक डिग्री होता है। और इसमें आपको बहुत ज्यादा सीखने को मिलता है। अगर आप इस कोर्स को कर लेते हैं। तो नर्सिंग के field में अपना career बना ही लेते हैं। लेकिन आगे जाकर nursing officer भी बन सकते हैं। और आप Other Fields में भी Medical संबंधित government jobs के लिए eligible हो जाता है।
Ex- SSC, Banking ,Police Department, Railway etc.
Fee:
private college fee- (3-4 lakh)
Government College fee- (15-20k)
Admission : basically admission Entrance exam के through ही होता है। यदि आप BSc nursing मे admission लेना चाहते हैं। तो आपको Neet का exam देना पड़ेगा।
तीनों में बेहतर कौन:
अब बात आती है कि आपको कौन सा कोर्स करना चाहिए। किसमें ज्यादा करियर अपॉर्चुनिटी है। और किस में आपको ज्यादा सैलरी मिलेगी।
देखो दोस्तों अगर हम सबसे अच्छा कोर्स की बात कर ले तो तीनों कोर्स बहुत अच्छा है। आप अपने परिस्थिति के अनुसार Decide कर सकते हैं। लेकिन डिग्री होने के कारण BSc nursing एक बहुत अच्छा कोर्स माना जाता है। और इसमें आगे जाकर बहुत ज्यादा अपॉर्चुनिटी भी मिलती है। और वही GNM की बात कर तो इसमें 3 साल की कोर्स और 6 महीने का internship भी मिलता है। GNM में भी आपको बहुत career growth मिल सकती है। और इसमें भी जैसे-जैसे आपका experience होता जाएगा। वैसे ही आपकी सैलरी भी बढ़ता है। दोस्तों आप ANM भी कर सकते हैं। इसमें भी आपको अच्छा job मिल जाएगा।
दोस्तों तीन कोर्स बहुत ही अच्छा कोर्स है। लेकिन तीनों बेहतर कोन है इसकी बात करे तो। B.Sc. Nursing सबसे बेहतर है, उसके बाद GNM और फिर ANM.
So after going through this article you easily decide which course is suitable for you
1- GNM कितने साल का कोर्स होता है?
-3 साल का, 6 माह Internship.
2-ANM तथा GNM कौन सा कोर्स होता है?
-डिप्लोमा कोर्स।
3-BSc nursing क्या है ? -नर्सिंग से संबंधित एक डिग्री है।
4- GNM मैं में कितने महीने का इंटर्नशिप होता है? -6 महीने का।
5- ANM की सैलरी कितने से शुरू होता है?
-लगभग (10-15k) रुपए से।
6-GNM की सैलरी कितने से शुरू होता है?
-लगभग (15-20k) रुपए से।
7-GNM कि private college fee per Year.
-लगभग 50 हजार- 1 लाख।
8-ANM कि private college fee per year. -लगभग 50k ।
9-ANM तथा GNM का full form. – ANM- Auxiliary nursing and midwife. GNM- General nursing and midwifery.
10-BSc nursing private college fee per Year.
-लगभग 1-1.25 lakh.
0 Comments