Assistant Loco Pilot Vacancy In UPL is Notified in UPL. यानी यूटिलिटी पॉवर टेक लिमिटेड में असिस्टेंट लोको ड्राइवर ट्रेनी की भर्ती निकाली गई है। यूटिलिटी पावर तक लिमिटेड में प्रशिक्षु सहायक लोको ड्राइवर के पद पर अनुबंध(contract) के आधार पर भर्ती के लिए समय समय पर आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। इस आर्टिकल में हम इस वेकैंसी की पूरी जानकारी लेंगे।

Assistant Loco Pilot Vacancy In UPL:-
पद का नाम Post Name :-
Assistant Loco Driver Trainee (प्रशिक्षु सहायक लोको ड्राइवर) ।
आयु Age Limit :-
इस फॉर्म को अप्लाई करने के लिए आपकी आयु दिनांक 01-03-2022 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता Educational Qualification :-
सरकारी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से 10 वीं/मैट्रिक पास होना चाहिए।
व्यावसायिक योग्यता Industrial Qualification :-
सरकारी मान्यता प्राप्त ITI होना चाहिए।
Eligible Trade :- फिटर, इलेक्ट्रीशियन , मैकेनिक डीजल।
ITI पाठ्यक्रम NCVT/SCVT द्वारा अवश्य स्वीकृत(Approved) होना चाहिए ।
नोट:- डिस्टेंट लरनिंग मोड में आई. टी. आई. कोर्स करने वाले उम्मीदवार योग्य नहीं होंगे।
नौकरी का स्थान Job Location :-
विंध्याचल सुपर थर्मल पॉवर स्टेशन, एनटीपीसी लिमिटेड, जिला – सिंगरौली (मध्य प्रदेश).
स्पेशल वरीयता :-
NTPC विंध्याचल के परियोजना में जो परिवार प्रभावित हुए हैं उस परिवार के अभ्यर्थियों को चयन में वरीयता दी जाएगी ।
अप्लाई करने का समय Application Date :-
इस फॉर्म को 30-03-2022, 10:00 AM बजे से 19-04-2022, 06:00 PM बजे तक अप्लाई कर सकते हैं।
यहां से अप्लाई कर सकते हैं:-
आप इस एप्लिकेशन के इस वेबसाइट www.utilitypowertech.org से अप्लाई कर सकते हैं।
अप्लाई करने के लिए आपके पास एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी होना अनिवार्य है।
केवल ऑनलाइन आवेदन ही स्वीकार्य होगा। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार्य नहीं है।
चयन प्रक्रिया Selection Process :-
पंजीकृत उम्मीदवारों का एक टेस्ट कराया जाएगा । यह परीक्षा 2 घंटे का होगा। इसमें ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे। यह एग्जाम हिंदी या इंग्लिश भाषा में होगा। किसी अन्य तीसरे भाषा में exam नहीं होगा। परीक्षा का सिलेबस और प्रश्नों की संख्या का जानकारी नहीं दिया गया है। संभवतः इसमें Matmatics, Reasoning, Genral Science और Genral Knowledge के प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रशिक्षण विवरण Training Details :-
चयनित अभ्य्थियों को भारतीय रेलवे के द्वारा 90 दिनों का सहायक लोको ड्राइवर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसका पूरा खर्च यू.पी. एल. वहन करेगा। यह प्रशिक्षण हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में दिया जाएगा।
इस प्रशिक्षण के दौरान अभ्यर्थियों को 7000/- महीना वृतिका (Stipend) दिया जाएगा।
चयनित अभ्य्थियों को एक 6 लाख रुपए +GST का सेवा करार बॉन्ड (Service Agreement Bond) पांच वर्ष के लिए भरना होगा जो यू. पी. एल. को देय होगा।
वेतन Salary :-
प्रशिक्षण के सफल समापन पर इन उम्मीदवारों को केंद्रीय सरकार के अनुसार उच्च कुशल श्रेणी area ‘C’ की न्यूनतम मजदूरी दर पर पोस्टिंग किया जाएगा।
अभी अप्रैल 2022 में उच्च कुशल श्रेणी area C की न्यूनतम वेतन 734 हो जाएगा।
तो इस प्रकार सैलरी निमनवत होगा।
26 कार्य दिवस की सैलरी= 26×734=19084₹
और 30 कार्य दिवस का सैलरी= 30×734=22020₹+ ओवर टाइम।
परीक्षा तिथि Exam Date :-
परीक्षा की तिथि और अन्य जानकारी आपको UPL के ऑफिसियल website पर अपडेट कर दिया जाएगा। इसके लिए आपको नियमित रूप से www.utilitypowertech.com को विजिट करते रहना चाहिए।
Important Links:-
Apply Here:- Click Here
Download Notification:- Click Here
Official Website:- Click Here
How To Apply:- Click Here
Watch Vacancy Details In Video:- Click Here
Download Documents Format(OBC,SC,ST ETC):- Click Here
It is not Government Job.
0 Comments